सांसद लवली आनंद के मामा का निधन पूर्व सांसद पप्पू सिंह एवं आनंद मोहन सिंह ने शोक व्यक्त किया

धमदाहा /सिटीहलचल न्यूज़ 

धमदाहा प्रखंड के बिशनपुर दियारा निर्भय नारायण चांद का 91 वर्ष की आयु में पटना में निधन हो गया है। पिछले कुछ दिनों से फतुहा में पदस्थापित अपने छोटे पुत्र डीएसपी निखिल चंद के पास थे।जब रविवार के शाम 6:00 बजे के करीब उनका निधन हो गया है। बाद में उनके पार्थिव शरीर को बिशनपुर दियारा गांव लाया गया।अंतिम संस्कार के लिए महादेवपुर घाट ले जाया गया जहां उनके बड़े पुत्र निहार चंद ने उन्हें मुखाग्नि दिया है।उनके निधन पर अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह दियारा गांव पहुंच कर श्रद्धांजलि दिया है। निर्भय नारायण चंद उर्फ भोला चंद धार्मिक स्वभाव व सामाजिक व्यक्ति थे

चार भाइयों में वह तीसरे नंबर पर थे। उनके दो बड़े भाई एंव एक छोटे भाई प्रमोद नारायण चंद का भी पूर्व में नि़धन हो चुका है।भोल चंद अपने पीछे दो पुत्र एंव तीन पुत्री सहित नाती पोते से भरपुरा परिवार अपने पीछे छोड़ गए हैं। उनके निधन पर सांसद लवली आनंद अपने  हाथ से खाना खिलाते हुए निर्भय नारायण चांद की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखी है कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपने मामा को अपने हाथ से खाना खिलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।वहीं सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह भी निर्भय बाबू की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है

कि अब दियारा जाऊंगा तो मामा किसे कहूंगा।बताना मुनासिब होगा कि निर्भय नारायण चंद सांसद लवली आनंद के मामा थे। मौके पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि उनके ममिया ससुर दीपेंद्र बाबू न सिर्फ एक धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति थे बल्कि समाजवादी सोच के सरल स्वभाव के व्यक्ति थे उनके साथ उनका निजी लगाव रहा है। उनके निधन पर बिशनपुर पंचायत मुखिया उषा देवी एवं उनके पति अमर कुमार मंडल, एसपीबी इंटरनेशनल के डायरेक्टर भी ठाकुर, भतीजा शेखर चंद, प्रधानाध्यापक ब्रजकिशोर सिंह, अभय सिंन्हा, विनय सिन्हा,गणेश सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post