फलका थाना क्षेत्र के पकड़िया चौक समीप जांच के क्रम में 16 किलो 575 ग्राम गांजा, दो लग्जरी चारपहिया वाहन, अठारह हजार रुपये नगद राशि एवं मोबाइल फोन के साथ सात गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गश्ती के क्रम में इनपुट मिली कि मीरगंज की ओर से दो चार पहिया वाहन में मादक पदार्थ लेकर कुरसेला की ओर खपाने जा रहा है। मामले को गंभीरतासे समझते हुए दलबल के साथ पकड़िया चौक स्टेट हाइवे-77 पर वाहन जांच की गयी। तभी दो सफेद रंग का चार पहिया वाहन मीरगंज से कुरसेला की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी
जिसे दलबल के सहयोग से रोका वहीं गाड़ी चालक ने अपना नाम रितेश कुमार खेरिया थाना- कोढ़ा, अमित कुमार मुसापुर थाना-कोढ़ा निवासी बताया तथा दूसरे वाहन पर बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम वाहन चालक राजू कुमार,मुन्ना कुमार,पवन कुमार पंकज,विवेक कुमार व अन्य सभी नवाबगंज थाना-कुरसेला निवासी बताया।, जिसके बाद दोनों वाहन की तलाशी ली गयी।तलाशी के क्रम में एक वाहन से 9 किलो 485 ग्राम एवं दूसरे वाहन से 7 किलो 090 ग्राम गांजा बरामद किया गया।वहीं आरोपियों की तलाशी के क्रम में करीब अठारह हजार रुपये नकद व आठ मोबाइल फोन बरामद किया गया
जिसके बाद सभी बरामद सामानों को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दे कि कुर्सेला में मिनी नेपाल के नाम से जाने जाने वाला नवाबगंज कुरसेला के इस क्षेत्र का बहुत बड़ा माफिया बताया जाता है।जो छोटे-छोटे मादक विक्रेता को सफ्लाई करता है। पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप व्याप्त है। वही कुर्सेला परिक्षेत्र में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।