किशनगंज सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता
पौआखाली:शुक्रवार के दिन पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के द्वारा ठाकुरगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सीमावर्ती जियापोखर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान थाना के लंबित कांडों, अभिलेखों की गहनता से समीक्षा कर जल्द से जल्द निष्पादन करने तथा फरार अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी के अलावे दिवा और रात्रि गश्ती को बढ़ाने का निर्देश थाने के पुलिस पदाधिकारियों को दिया
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने थानाध्यक्ष से भारत नेपाल सीमा की वर्तमान गतिविधियों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मियों को कांडों के अनुसंधान कार्यों की गुणवत्ता में सुधार करने के संदर्भ में उचित दिशा निर्देश दिया है. पुलिस अधीक्षक ने थाने के नवनिर्माण चहारदिवारी बैठकखाने पर भी निगाह डाली
उन्होंने जरूरी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने हेतु थानाध्यक्ष को निदेशित किया. इनसे पहले पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को जियापोखर थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष बिकास कुमार, पीएसआई प्रीति कुमारी, एसआई अनिल कुमार सिंह, रमेश कुमार राय आदि पुलिस कर्मीगण उपस्थित रहें.