बहादुरगंज /सिटी हलचल न्यूज़
किशनगंज : गलगलिया अररिया मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर एल आर पी चौक के समीप गुरुवार कि देर रात्री सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को गलगलिया कि ओर से आ रही एक कंटेंनर ने पीछे से टक्कर मार दिया। घटना में कंटेंनर चालक को आंशिक चोट आयी है वहीँ दूसरी ओर दुर्घटना मे कंटेंनर के परखच्चे उड़ गए हैं
घटना घटित होने के पश्चात ग्रामीणों के द्वारा घायल कंटेंनर चालक को इलाज हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराकर बहादुरगंज पुलिस थाना को घटना कि सुचना से अवगत कराया। वहीँ सुचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की गस्ती दल घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रक को जब्त करते हुए अग्रतर कार्यवाही मे जुट गयी है
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कंटेंनर सिललीगुड़ी के रास्ते चार पहिया वाहनों के पार्ट्स लेकर अररिया की ओर जा रहा था। जहां इस दौरान एल आर पी चौक के समीप कंटेंनर चालक को नींद आ जाने के कारण कंटेंनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया।उन्होंने कहा कि मामले में विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।