किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता
किशनगंज : बिजली चोरी एवं राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग सख्त दिख रही है बिजली चोरी करने वाले लोगों के विरुद्ध पकड़े जाने पर जहां एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है वहीं लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है, गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज विद्युत आपूर्ति पर शाखा के कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया एवं टेउसा पंचायत के ढेकसरा गांव में छापामारी किया गया
छापामारी के दौरान उपभोक्ता संख्या. 103108438766 श्रेणी एन.डी.एस.आई.डी जिसका मीटर संख्या एस.एस. 16673202 है, उक्त उपभोक्ता द्वारा विधुत पोल के सर्विस वायर को मीटर के पूर्व छीलकर चार अन्य परिसर में विधुत प्रवाह किया जा रहा था, कनीय अभियंता शक्ति कुमार ने बताया कि जब उपभोक्ता को ऐसा करने से मना किया गया तो उपभोक्ता द्वारा विधुत कर्मियों से अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज करते हुए हाथा पाई किया गया
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता कृष्ण कुमार बैठा द्वारा बिजली चोरी किया गया एवं गलत व्यवहार भी किया गया, इसके पश्चात कनीय अभियंता द्वारा किशनगंज थाना में उपभोक्ता के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई है, छापामारी के दौरान कनीय अभियंता शक्ति कुमार सहित, लाइन मैन बीरेन्द्र कुमार महतो , अब्दुल बारी, पवन कुमार यादव, पवन कुमार राय, अजय कुमार मौजूद आदि मौजूद थे।