मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : शहर के गोल बाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय में बुधवार की संध्या चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के सैकड़ों अतिथियों को शामिल होने का आमंत्रण चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से दिया गया था। समारोह में सैकड़ों लोगों ने अपनी मौजूदगी दिखाई तथा आयोजकों ने मेहमानों को अबीर व गुलाल लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों के लिए खाने पीने का स्टॉल लगाया गया था
अतिथियों ने ससमय कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर व्यंजनों का लुत्फ उठाया तथा होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाये। लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से लोगों को होली का संदेश देते हुए कहा गया कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए
होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है। यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव शंकर भगत, सचिव दिनेश मिश्रा उर्फ बाबा, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे।



Post a Comment