छात्र सासंद प्रतिनिधि ने दही चूड़ा भोज का आयोजन कर गरीब वृद्ध असहायो के बीच किया कंबल का वितरण

कोढ़ा/शंभु कुमार 

वुधवार को छात्र नेता सह सह कोढ़ा के स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के  अनुपम आनंद के आवास परिसर महेश‌पुर  में भव्य दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया जिस भोज में हजारों से उपर की संख्या में कोढ़ा विधानसभा की जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रबुद्धजनों व आमजनों ने शामिल होकर दही चूड़ा भोज में शामिल होकर लुप्त उठाया।इस दौरान कोढ़ा विधानसभा की सैकड़ो की संख्या में पहुंचे निसहाय, गरीब,लाचारों के बीच ठंड से बचने के लिए अनुपम सिंह कुशवाहा भावी विधायक उम्मीदवार वकील दास ,सांसद प्रतिनिधि कोढा भोला चौरसिया


संसद प्रतिनिधि कटिहार नैय्यर मसूद खान , जिला अध्यक्ष अरूण सिंह ,ऐनुल हक , अनिल कुमार साह आदि ने संयुक्त रूप से कंबल का वितरण किया।वही मौके पर जिला इंद्रदेव कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि फलका तफसील अहमद,संजय सवल ,श्रवण चौरसिया, मोहम्मद साबिर,सूरज कुमार,लालू मेहता, विक्रय सरकार, बहत्तर सिंह,प्रीतम सिंह,राठौर मेथमेटिक क्लासेज,प्रणव कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे

वहीं मौजूद लोगों के बीच सांसद प्रतिनिधि भोला चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा की आगामी आने होने वाले विधानसभा के  चुनाव में सांसद के हाथों को मजबूती प्रदान करने को लेकर हमारे कोढा विधानसभा के भावी उम्मीदवार वकील दास को लेकर तैयारियां अभी से आरंभ करने कार्य करें ताकी इनकी जीत सुनिश्चित की जा सके ।

Post a Comment

Previous Post Next Post