कुरसेला /सिटी हलचल न्यूज
कटिहार : कुर्सेला थाना क्षेत्र लूट की घटना का पुलिस द्वारा 48 घंटा के अंदर सफल उद्धभेदन कर कांड में लूट गयी राशि में से 7,00,000/- रूपया के साथ एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया।बता दें कि दिनांक-12.01.25 को कुर्सेला थाना क्षेत्र अन्तर्गत मिल्की नाबाबगंज महंथ स्थान के समीप अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा ट्रेक्टर ड्राईवर से 10,48,400 /- रूपया लूट पाट कर तथा ट्रेक्टर ड्राईवर को भी गायब कर देने के आरोप में ट्रेक्टर मालिक अतिश कुमार जयसवाल, पिता-कमलेश्वर जयसवाल, सा०-गोनर चॉक, थाना-परवता, जिला-भागलपुर के लिखि आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध कुर्सेला थाना कांड सं0-14/25, दि0-13.01.25, धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज किया गया
उक्त घटना की की जानकारी थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिया वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए तथा कांड के सफल उभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा कटिहार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा कांड के सफल उद्वभेदन एवं लूट की राशि को बरामद करने हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा था। जिस में पता चला कि उक्त कांड के गायब ट्रेक्टर चालक सुभाष पासवान, पिता-भूपेन्द्र पासवान, सा०-तेतरी, थाना-नौगछिया, जिला-भागलपुर समेली प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र में अपना ईलाज करा रहा है
जिसके बाद टीम द्वारा समेली प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचकर उक्त ट्रेक्टर चालक को बरामद कर थाना लाया गया।अनुसंधान के कम में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर तथा चालक से पूछ-ताछ करने पर उसके द्वारा विरोधाभाषी उत्तर दिये गये व पूछ-ताछ के कम में अपनी गलती भी स्वीकार की गयी व पता चला कि उक्त चालक के द्वारा साजिश रचकर रूपया का गबन किया गया। तत्पश्चात उक्त चालक के निशानदेही पर कांड में गबन की गयी राशि में से लगभग 7,00,000/- रूपया को एन0एच0-31 सड़क ढाबा सुतारा होटल के आगे पेड़ के निचे गाड़ कर रखा था को बरामद किया गया।