Top News

40.59 लीटर विदेशी शराब एवं दो मोबाइल के साथ दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के भट्ठा  बाजार टी०ओ०पी० पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ दिवा गश्ती एवं अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी हेतु थाना से प्रस्थान किये। दिवा गश्ती के क्रम में झंडा चौक के पास गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दालकोला से बैग में शराब लेकर दो व्यक्ति भट्ठा बाजार मार्केट दुर्गाबाड़ी रोड की तरफ से बस स्टेंड की तरफ जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु दिवा गश्ती पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ खादी भंडार भवन भट्ठा बाजार के पास पहुँचे तो दो व्यक्ति हाथ में झोला लिये खादी भवन की तरफ आ रहा है


रोककर पूछ-ताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राम विजय प्रसाद, उम्र 50 वर्ष, पिता-स्व० हीरा लाल साह,पवना, थाना-पवना, जिला-भोजपुर एवं रूपेश कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता राज कुमार साह, महम्मदपुर बलवा घाट, थाना सिमरी बख्तियारपुर, जिला-सहरसा बताया। व्यक्तियों से झोले के संदर्भ में पूछताछ करने पर संदिग्ध एवं संदेहास्पद जवाब दिये। दोनों व्यक्ति एवं उनके सामान की तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल-40.59 लीटर विदेशी शराब एवं दो मोबाइल बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब एवं मोबाइल को जप्त करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post