के नगर /कौनेन रजा
कामाख्या स्थान ओ पी अन्तर्गत मजरा पंचायत के ककरजान कामत टोला में बीते दिनों अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारे गए मृतक रफीक के परिवार से सांसद प्रतिनिधि सह गोआसी मुखिया अफरोज आलम मिलकर संत्वाना दिया। वही हर संभव मदद की आश्वासन दिया वही पीड़ित परिवार को राहत के लिए दस हजार का आर्थिक मदद किया मृतक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया
उन्होंने कहा अपराधियों के द्वारा ताण्डव नहीं चलेगा। वही सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम ने बताया की अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस से पूछताछ कर रहा हूं बहुत जल्द पुलिस के द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार करवाया जाएगा वही पुलिस अधीक्षक से अपराधियों का गिरफ्तारी की मांग की है
इस मौके पर,सांसद प्रतिनिधि सह गोआसी मुखिया अफरोज आलम,मजरा मुखिया प्रतिनिधि रागिब हसन, बनभाग चुनापूर मुखिया अशफाक आलम,गोआसी पंचायत समिति सदस्य मुमताज़ आलम,साहिल फिरोज, दर्जनों लोग उपस्थिति थे।