धमदाहा, राज कन्हैया
बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन के लिए नदी पर बनाए गए अवैध पुल को प्रशासन में ध्वस्त कर दिया है।बालू माफियाओं द्वारा धमदाहा अंचल क्षेत्र के डकैता गांव के समीप कारी कोसी नदी पर चचरी पुल बनाकर किए जा रहे अवैध खनन पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पुल को ध्वस्त कर दिया है। चचरी पुल तोड़े जाने से जहां बालू खनन करने वाले माफियाओं की कमर टूट गई है वहीं नदी किनारे हो रहे अवैध खनन पर फिलहाल रोक लग गई है
बताना मुनासिब होगा की डकैता गांव के समीप गांव की दूसरी तरफ बहियार में लंबी दूरी तक जेसीबी से बालू एवं मिट्टी की कटाई कर ट्रैक्टर पर लोड कर बालू माफिया द्वारा बेचा जा रहा था जिसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा राजीव कुमार को लगी तो शनिवार की शाम प्रशासन की नींद खुली और आनन-फानन में मीरगंज थाना पुलिस के साथ मिलकर जेसीबी के सहयोग से तोड़ कर हटा दिया हैं। पुल में लगाए गए अवैध सामग्री को जप्त कर लिया गया है
बताया जाता है कि कारी कोसी किनारे कि जमीन पर अवैध खनन का कारोबार चला आ रहा था जहां से कारोबारी ने पुल ध्वस्त किए जाने से पूर्व तक सैकड़ो ट्रेलर मिट्टी एवं बालू अवैध तरीके से कटाई का बिक्री कर रहे थे। बालू माफिया ने कारी कोसी पर लोहा एवं बास की चचरी का इतना मजबूत पुल बना रखा था कि उस पर बालू लदे ट्रैक्टर एवं जेसीबी जैसी भाड़ी गाड़ी भी कारी कोसी नदी पर इस पार से उस पार कर जाती थी।