हत्या कांड के दो मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार। हत्याकांड में प्रयुक्त वाहन एवं अन्य सामान बरामद।

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के अमौर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि रामनगर स्थित बम्माधार में एक अज्ञात महिला का शव मिला था जो प्रथम दृष्यता में यह मामला हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से फेंकने का प्रतीत हुआ। जिस संदर्भ में अमौर थाना कांड संख्या 386/2024, धारा-103 (1)/238/3(5) BNS दर्ज कर एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया


मानवीय व तकनीकी विश्लेषण के क्रम में एकत्रित तथ्यों / सबूतों के आधार पर मो० शरीफ, उम्र 58 वर्ष, पिता स्व० बोकाई, एवं मो० तैमूर, उम्र 21 वर्ष, पिता मो० शरीफ,भमरा, थाना कसबा जिला पूर्णियाँ, को गिरफ्तार किया गया एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त कार, दस्ताना, रस्सी एवं तीन मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post