पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कारवाई में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

  

गलगलिया /संवाददाता

किशनगंज : भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वी बटालियन एवं गलगलिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 12 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ बंगाल निवासी दो धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 41 बटालियन एसएसबी रानीडांगा के कोय भटगांव की एसपीएल पेट्रोलिंग पार्टी एवं पुलिस द्वारा ऑपरेशन चलाया गया


जहां किशनगंज जिले के भातगांव पंचायत अंतर्गत बॉर्डर पिलर संख्या 102 के निकट पल्सर बाइक पर सवार युवकों की जब जांच की गई तो उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया ।जिसके बाद जवानों ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया ।गिरफ्तार युवकों की पहचान प्रसेनजीत सिंह उम्र 23 साल पिता मनमोहन सिंह

गांव- बुरागंगा फौडीगाछ,दार्जिलिंग एवं  मो. ऐफान

पुत्र मो. सलीमुद्दीनग्राम - पुरबा हौदा भीटा, खोरीबारी, दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है ।गलगलिया थाना पुलिस द्वारा तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।इस कारवाई में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य एसएसबी के जवान शामिल थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post