नगर पंचायत की वैठक में नल जल योजनाओं पर गर्माया रहा मुद्दा

 

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा नगर पंचायत कोढा में नगर पंचायत में धरातल पर जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने हेतु कार्यपालक अधिकारी रूपा कुमारी व मुख्य पार्षद धीरज कुमार की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों के बीच एक वैठक का आयोजन किया गया। जिसमें की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु चर्चा की गई।वही इस वैठक में नल जल योजना को लेकर मुद्दा गर्माया रहा ।इस दौरान वार्ड पार्षद अमित कुमार मंडल ने नल जल योजना की समस्यायों को लेकर नगर पंचायत कोढा के कार्यपालक अधिकारी रूपा कुमारी को लिखित आवेदन देकर कहा है कि वार्ड संख्या 4 में नल जल योजना के तहत 3 प्लांट स्थापित है


जिसका संचालन तो हो रहा है लेकिन जनता को इसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा है।प्लांट की स्थापना के समय से अब तक कुछ ही घरों में कनेक्सन पहुंचाया गया है।अभी भी ज्यादातर लोगों के घरों में कनेक्सन नहीं मिल पाया है। संबंधित एजेंसी बाला जी कन्सन्ट्रेशन और उसके रखरखाव एवं देख भाल के लिए जो भी कर्मी है एवं उनके अभियंता को इस समस्याओं के निदान को लेकर कई बार अवगत कराएं जाने के बाबजूद इस दिशा में को ठोस कदम अब तक नहीं उठाई गई है।जिस संबंध में उचित पहल के लिए कार्यपालक अधिकारी से मांग की की ।वही इस बाबत मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही इस शिकायत को विभागीय मंत्री को अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।वही इस बैठक में पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिन्टु,नीरज गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि खन्ना शर्मा, धर्मा शर्मा व अन्य पार्षदगण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post