कोढ़ा/ शंभु कुमार
प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार को भी आदर्श कोढ़ा थाना परिसर में भूमि विवाद में कमी लाने के उद्देश्य से जनता दरबार व परामर्श सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता कोढ़ा थाना के एएसआई राकी कुमार व अंचल निरीक्षक संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जबकि जनता दरबार के सफल संचालन में अंचल लिपिक अमित कुमार,पीएलभी मनखूश मिश्रा मोजूद रहे।इस दौरान पुर्व से चले आ रहे 15 लंबित आवेदनों पर फरियादियों से संबंधित मामले को सुनवाई पर रखा गया
सुनवाई के दौरान आपसी सहमति व कागजी साक्ष्य के आधार पर 5 मामले का मौके पर निष्पादन किया गया। निष्पादन उपरांत फरियादियों के अनुपस्थित रहने व साक्ष्य उपलब्ध नहीं रहने के कारण 8 फरियादियों के आवेदनों से संबंधित मामले लंबित रहा ।वही शनिवार को एक भी आवेदन फरियादियों के द्वारा नहीं दी जा सकी ।वही 8 मामले से संबंधित आवेदनों के निष्पादन अगली आयोजित जनता दरबार के माध्यम से निष्पादन हेतु दोनों पक्षों को नोटिस भेज कर सूचना दी जाएगी ।