धमदाहा/सिटिहलचल न्यूज
उपद्रवियों द्वारा दुद्धभिता में तोड़फोड़ कर की अगजनी धमदहा थाना क्षेत्र के कुंवारी पंचायत के दुद्धीभिता गांव में सैकड़ो उपद्रव्यों के द्वारा घर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की घटना सामने आया है। आगजनी की घटना में उसके घर तथा कामत को जलाने की बातें बताई जा रही है। तो वही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। तो वही अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। इस संबंध में धंधा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया की दुद्धीभीता गांव में तोड़फोड़ कर आगजनी की घटना हुई है
जिसमें दूधीबिता निवासी शराफत अंसारी सैयद अंसारी वह हामिद अंसारी का घर जला है उन्होंने बताया प्रीत के परिजनों द्वारा सोमवार को सैकड़ो की संख्या में अज्ञात उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना पाकर मीरगंज हुआ भवानीपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची उन्होंने बताया की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। प्रीत पक्ष के द्वारा आवेदन दिए जाने पर मामला दर्द किया जाएगा इस संबंध में अनुमंडल विकासपदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया बताया कि दूधी बीटा में आगजनी वह वह तोड़फोड़ का मामला सामने आया है
इतिहास के तौर पर दो दंडाधिकारी घटनास्थल पर तैनात कर दिए गए हैं। आपको बताते चले कि बीते 31 दिसंबर को धमधा थाना क्षेत्र के दूधी बीटा निवासी मोहम्मद मोकबिल अंसारी के पुत्र मोहम्मद मोजिब अंसारी द्वारा बर्डेला की एक लड़की का अपहरण का मामला नंदा थाना में दर्ज करवाया गया था। इसके बाद धंधा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अपहरण हुई लड़की को बड़ा मत कर लिया गया है और उसे 164 का बयान के लिए कोर्ट में भेज दिया गया है। इसके बाद लड़का वह लड़की को साथ रहने का इजाजत कोर्ट द्वारा बात सामने आ रही है।