प्रखंड स्तरीय निगरानी समिति का हुआ गठन

 

डगरूआ/वाजिद आलम 

पूर्णिया। सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद ने बैठक में निर्णय लिया एवं कहा कि प्रखंड में आम जनों की समस्या से संबंधित कार्यों के निष्पादन में सांसद की ओर से सांसद प्रतिनिधि 16 लोगों का चुनाव किया गया है। सभी सांसद प्रतिनिधि संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आम जनों की समस्या का निराकरण करेंगे। मौके पर चुने गए सांसद प्रतिनिधि को सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद ने माला पहनकर स्वागत किया


बैठक में सांसद ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस अंचलाधिकारी योगेंद्र दास एवं थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार से लोगों की समस्या पर चर्चा किया एवं आम लोगों का कार्य समय पर निर्वाह करने की बात कही


मौके पर समाजसेवी दीप नारायन यादव , उपप्रमुख मोजाहिर सुल्तान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. अफरोज अंसारी , सरफराज आलम , मो. मोजीब , मो. आरिफ , इस्तार्युकरहमान, महबूब आलम , जितेन्द्र यादव , मो. जहॉगीर , जुबेर अंसारी मो. तबरेज आदि दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post