धमदाहा जलालगढ़ और पूर्णिया का शराब माफिया कैसे हुआ गिरफ्तार?पढ़े

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के सदर थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक कार से विदेशी शराब की खेप कसबा चौक से होकर रामबाग की और जाने वाली है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी कार्तिकेय के शर्मा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया


गठित टीम रामबाग चौक पहुँची तो एक कार जिसका रजि० नं0 BR11AH-8117 कसबा की और से आता हुआ दिखाई दिया जिसे रूकने का ईशारा किया गया तो कार चालक पुलिस बल को देखकर कार घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस वाहन से पीछा कर पकड़ लिया गया। कार की तलाशी ली गई तो कार से कुल-124.02 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया

अभियुक्त चन्दन कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता-गणेश मुनि,कुवारी टोला थाना धमदाहा जिला पूर्णियाँ एवं प्रकाश कुमार उम्र 24 वर्ष पिता राज कुमार साह पीपरपांती, नया टोला, थाना जलालगढ़, जिला-पूर्णियाँ दोनों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर कार मालिक रितेश राय उर्फ गुड्डू उम्र 41 वर्ष पिता स्व० श्याम सुंदर राय सरना चौक आनन्द बिहार कॉलोनी रामबाग, थाना सदर जिला पूर्णियाँ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post