सिल्लीगुड़ी से नौगछिया जा रहा 1 करोड़ का शराब जब्त

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। बंगाल के सिल्लीगुड़ी से बिहार के नौगछिया जा रहे एक कंटेनर से शराब की बरामदगी हुई हैं। यह शराब जूट के बैग में आड़ में छुपाकर ले जाया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में ट्रक जिसका रजि० नं० यूपी 21 सीएन-5937 आता हुआ दिखाई दिया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया एवं सदेह के आधार पर ट्रक की विधिवत तलाशी ली गई तो ट्रक के कंटेनर में जूट की बोरियों से छुपाकर रखा हुआ कुल 5,418 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया


वही ट्रक चालक इमरान, उम्र 40 वर्ष, पिता अलीमुद्दीन, कायस्थ बरहा, थाना केठौर, जिला-मेरठ एवं उपचालक वसीम उम्र 21 वर्ष पिता जान मोहम्मद खुशहालनगर, थाना ब्रह्मपुरी, जिला-मेरठ दोनों राज्य उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बरामद शराब के बैच नंबर से माफियाओं तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है

वहीं ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। बरामद शराब की कीमत करीब 1 करोड़ रुपया हैं। बता दे कि बिहार में शराबबंदी हैं, मगर तमाम चेकपोस्ट को पार कर शराब पूर्णिया होकर जा रही हैं। जिससे बॉर्डर पर लगे पुलिसकर्मियों के कार्यशैली पर उँगली उठ रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post