जमीन केवाला से साइबर क्राइम करते एक गिरफ्तार

 



अमौर/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया। अमौर थाना द्वारा लगातार छापेमारी के दौरान अलग-अलग घटनाओं के एक साइबर क्राइम गैंग के शातिर अपराधी एवं एक कटिहार जिला एसडीजीएम न्यायालय से निर्गत वारंटी को गिरफ्तार किया है।


जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि अमौर थाना कांड संख्या 105/23 के साइबर क्राइम गैंग के अपराधी छोटू कुमार पिता राजेंद्र विश्वास ग्राम पोठिया थाना अमौर छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। जो साइबर क्राइम गैंग में 11 अभियुक्त शामिल था।

इनलोगों के द्वारा अलग अलग राज्य से जमीन केवाला से आधार कार्ड निकाल कर अपलोड कर करके खाता से राशि निकासी कर लेता था। वही दूसरा फेरारी वारंटी इजहार अंसारी पिता वसीर अंसारी ग्राम खारिया थाना अमौर जिला पूर्णिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post