आग लगने से एक मवेशी की मृत्यु, तथा दो मवेशी झुलसे

 


बैसा (पुर्णियां) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायबेर पंचायत के दिंगहोज गांव में बीते रात्रि अचानक आग लगने से जहां एक मवेशी की मृत्यु हो गई है। वहीं दो मवेशी आग की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से झुलस गई है। पीड़ित परिवार कहकशां बेगम ने बताई कि आग कैसे लगी।


अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। परंतु आग लगने के साथ ही भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई। जैसे - तैसे स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक एक आवासीय घर समेत, एक गोहाल घर जल कर राख हो गया। तथा एक मवेशी आग की चपेट में आने के कारण मृत्यु हो गई। तथा दो मवेशी आग की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से झुलस गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post