बिजली करंट से दादी को बचाने गए पोते की मौत।

 


मुरलीगंज संवाददाता 


थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत वार्ड तीन भेलाही टोला में गुरूवार को करीब नौ बजे बिजली करंट से दादी को बचाने के क्रम में चपेट में आए पोते की झुलस कर मौत हो गयी। बताया गया कि स्वीच ऑन करने के दौरान अधेड़ महिला बिजली की चपेट में आए। इस बीच दादी को बचाने के क्रम में पोते का झुलस कर मौत हो गया। परिजन ने बताया कि बिजली करंट से झुलसने के कारण गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया गया।


जहां ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर जितेंद्र कुमार ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के क्रम में मौत हो गया। मृतक किशोर भेलाही वार्ड तीन निवासी संतोष कुमार सुमन का छोटा पुत्र सत्यम सोनू (17) की बिजली करंट से मौत हुई है। हालांकि सूचना पर मुरलीगंज थाना द्वारा चौकीदार को भेज कर शव की पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया। इधर घटना को लेकर गांव में मातमी माहौल गमगीन बना है। पीड़ित परिवार का रो रोकर बुराहाल है। 



थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि सूचना पर शव को पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post