3 स्मेक तस्कर 70 हजार के स्मेक के साथ गिरफ्तार

 


पूर्णिया/विकास झा

जानकीनगर थाना पुलिस लगातार स्मेक तस्करों पर कार्यवाई कर रही है।लगातार तीसरे दिन भी जानकीनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम मधुवन विश्वकर्मा चौक स्थित मकई खेत के बीच बांस बिट्टी में जवाहर पासवान के टीना करकट वाला मचान पर स्मैक कारोबारी पुष्पराज आनंद अपने साथी के साथ स्मैक का पुड़िया बना रहे है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं स्मैक की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा एक टीम का गठन किया गया।


गठित टीम ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ ग्राम मधुवन विश्वकर्मा चौक स्थित मकई के खेत के बीच बांस बिट्टी के पास पहुँच कर करकट वाला मचान की घेराबंदी कर पुष्पराज आनंद पिता सुभाष चन्द्र पासवान सा० मधुवन विश्वकर्मा चौक एवं सुनील कुमार पिता विरेन्द्र सहनी सा० मधुवन को पकड़ लिया गया तथा तलाशी लिया गया तो उनके पास से क्रमश: 5.05 ग्राम एवं 0.05 ग्राम स्मैक बरामद हुआ ।

उसी क्रम में थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ईटहरी पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति द्वारा स्मैक का पुड़िया बेचा जा रहा है। वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उपरोक्त टीम के साथ ईटहरी पेट्रोल पंप के पास पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा जिसे घेराबंदी कर अनुज कुमार पिता दीपनारायण यादव सा0 मधुवन को पकड़ लिया गया तथा तलाशी लिया गया तो उनके पास से 2.30 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। बरामद स्मेक की कीमत लगभग 70 हजार रुपये आंकी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post