बायसी/मनोज कुमार
पूर्णिया: जिले के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेली से मवैया गांव तक तकरीबन 4 किलोमीटर लंबी मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। निर्माण कार्य स्थल पर जाकर ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हंगामा किया।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में अनियमित बरती जा रही है तथा गुणवत्ताविहीन सड़क का निर्माण हो रहा है। वही हंगामे की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, उप प्रमुख मकसूद आलम मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का जाएजा लिया। उन्होंने बताया कि संवेदक और पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारी के मिलीभगत से घटिया सड़क बनाया जा रहा है।
वही मौके पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात करने की कोशिश भी की जिस पर पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली है इस पर तहकीकात की जाएगी। बता दे के फिलहाल इस सड़क के निर्माण कार्य को रोक दी गई है और प्रखंड प्रमुख के द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।