7 वर्षीय बच्ची के साथ रेप कर हत्या

 



रूपौली/ विकास कुमार झा 

पूर्णिया:रूपौली थाना क्षेत्र के बसन्तपुर पंचायत के  चपहरी गांव में एक सात वर्षीय बच्ची  के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है ।

 हत्या के बाद शव को   मकई खेत मे छुपा कर फरार हो गया ।मृतिका गुरुवार की सुबह करीब सात बजे  घर से अपनी दादी के साथ खेत गई थी ।दादी कुछ देर बाद खेत से घर लौट गई ।बच्ची अकेले ही खेत मे थी ।जब कुछ देर बाद उसकी दादी खेत लौट कर गई तो बच्ची खेत से गायब मिली  ।उसके बाद से परिजनों ने बच्ची की खोजबीन शुरू किया ।इतना ही नही परिजनों ने ऑटो से पूरे क्षेत्र में माइकिंग भी करवाया ।जब कही कोई सुराग नही मिला तो शुक्रवार को करीब एक बजे परिजनों ने रूपौली थाना पहुँच बच्ची की गुमसुदगी की सूचना लिखवाई  ।बिना समय गंवाए रूपौली पुलिस घटनास्थल पर पहुँच खोजबीन शुरू किया ।लगभग एक घंटे के खोजबीन के बाद पुलिस को मृतिका के खेत के बगल के मकई खेत के बीच मे अर्धनग्न अवस्था मे शव मिला ।

पुलिस ने मौके पर ही परिजनों के निशानदेही पर चपहरी गांव के ही दो युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुँच कर पूछताछ में जुट गई  है ।हिरासत में लिए एक युवक के कपड़े में खून का धब्बा भी लगा मिला  है । मौके पर ही एफ एस एल की टीम रूपौली थाना पहुँच मृतिका के शरीर और कपड़े से सेंपल कलेक्ट किया साथ ही दोनों संदिगद्ध आरोपी के शरीर से भी हेयर सेंपल कलेक्ट कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है ।मामले के बावत थानाध्यक्ष रूपौली अमजद अली ने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा ।फिलवक्त शव को पोस्टमेटम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है ।पोस्टमेटम रिपोर्ट और एफ एस एल टीम के जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर से पर्दा उठ पायेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post