बायसी से मनोज कुमार
माहे रमजान का पाक महिना चल रहा है और मुस्लिम समुदाय के लोग इस माह मे पूरे 30 रोजे के साथ साथ इबादत भी पूर जोर करे है, इसी के अंतर्गत बायसी प्रखंड क्षेत्र मे रमजान का चौथा जुमा अलविदा जुमा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जहा चौक चौराहो के साथ साथ मस्जिदो मे अकिदत मंद जुमे की नमाज अदा करते हुए नजर आए, सुनियो का मरकज कहे जाने वाली बायसी के तंजीमुल मुस्लिम और दारूल उलूम मूस्तफाउल- याशीनया आदी जगहों के साथ साथ माहे रमजान का अलविदा जुमा अदा की गई,
जहा अकिदत मंदो और रोजदारो की अलविदा जुमा की नमाज अदा करते हुए काफी भीर नजर आए। इस जुमे की नमाज मे दुर दुर गांव से लोग जुमे की नमाज पढ़ने के लिए बायसी तंजीमुल मुस्लिम के साथ साथ और भी कई जगह पहुंचकर जुमे की नमाज अदा की और देश वासियो को शान्ति का पैगाम भी दिया, वही जुमा पढ़ने पहुंचे लोगो ने कहा की बायसी तंजीमुल मुस्लिम मे क्षेत्र के दुर दुर से हजारो की संख्या मे लोग पहुंचकर अलविदा जुमा की नमाज अदा करते है, यहा एक बहुत बड़ी जमात होतो है जिसमे हजारों की संख्या मे नमाजी सामिल होकर जुमे की नमाज अदा करते है। वही लोगो का कहना है की रमजान का जुमा बड़े जमात के साथ अदा करने पर ज्यादा सवाब का हकदार होता है।