खबर का असर: खनन माफिया पर चला प्रशासन का डंडा, 2 जेसीवी 10 ट्रैक्टर जब्त



बायसी/ मनोज कुमार

पूर्णिया। बायसी थाना क्षेत्र में हो रहे मिट्टी का अवैध खनन की खबर सिटिहलचल न्यूज़ पर चलने के बाद पर बायसी प्रशासन की नींद खुली है। खनन माफिया द्वारा देर रात मिट्टी काटकर बेच रहे माफिया पर प्रशासन का डंडा चला है। मिट्टी खनन करते प्रशासन ने रात के अंधेरे मे दो जेसीबी सहित 10 ट्रैक्टर को जब्त किया है। 


बता दे की बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम चौक के समीप परमानपुल के नीचे दो जेसीबी के साथ 10 ट्रैक्टर को बायसी अंचलाधिकारी गणेश पासवान व बायसी प्रशिक्षु एएसपी अतुलेश झा सह थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल सहित रात के बारह बजे से सुबह तीन बजे तक कड़ी मसक्कत के बाद बायसी परमान पुल के नीचे से दो जेसीबी और 10 ट्रेक्टर को जब्त कर थाना ले आया। इस मामले को लेकर बायसी अंचलाधिकारी गणेश पासवान ने बताया कि लगातार ग्रामीणों की सूचना पर छापेमारी की जा रही थी लेकिन कही भी कुछ हाथ नही मिल रहा था। गुरुवार रात को सूचना मिली के कई महीने से रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक परमान पुल मे मिट्टी खनन का काम जोरों पर चल रही है, जहा सुचना पर ही करीब 12 बजे से छापे मारी चालू की गई, जहा से मिट्टी खनन के 10 ट्रैक्टर और दो जेसीबी को जब्त किया गया है। दोनो जेसीबी और तीन ट्रेक्टर का हवा निकालकर प्रमाण नदी बालू खाद्यान्न मे ही छोड़ दिया गया है। बाकी ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया हैं।

अभी तक खनन माफिया का पता नही चल पाया है। जेसीबी का नम्बर माइनिंग ऑफिसर को दे दी गई है, जो भी कानूनी प्रक्रिया हो किया जाएगा। आगे उन्होने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कई और जगह बालू मिट्टी का खनन चल रहा है। आगे भी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद बायसी प्रखंड क्षेत्र में खनन माफिया में हडकंप मच गई है। बता दे की इस तरह अवैध मिट्टी खनन से सकार को प्रति दिन लाखो रुपए का नुकसान के साथ साथ कई जगह नदी कटाव की संभावना तेज हो जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post