कुरसेला/राजशेखर
कटिहार। कुरसेला प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय वेष्म मे शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी कटिहार की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्य हेतु वाहन कोषांग की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एमवीआई कटिहार प्रखंड विकास पदाधिकारी,अजय कुमार, अंचलाधिकारी सुश्री अनुपम, कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार, बीपीआरओ शांतनु ठाकुर, पंचायत सचिव,रोजगार सेवक विकास मित्र एवं सभी अंचल कर्मी उपस्थित थे।
बैठक मे आये हुए निर्वाचन कर्मियों को निर्देशित करते हुए डीटीओ ने कहा की दिनांक 20 अप्रैल 2024 से ही वाहन का अधिग्रहण कर लिया जाय। कुरसेला प्रखंड एवं अन्य प्रखंड हेतु एनएच 31 एवं एसएच 77 मार्ग से 35 वाहन का सीजर लिस्ट काटना है। वाहन मे बड़ा पिकअप,छोटा पिकअप, छोटा बस,बड़ी बस,स्कॉर्पियो एवं स्कूल बस जैसे वाहन का चुनाव कार्य हेतु अधिग्रहण किया जाना है।