पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया पुलिस ने बंगाल से आने वाले मछली वाहन को लूटने वाले एक अंतरजिला गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि जलालगढ थाना के गश्ती दल को सूचना मिली कि एनएच 57 पर मिश्री नगर मोड़ के पास एक मछली लोड पीकअप गाड़ी को तीन अपराधकर्मियों ने एक चार चक्का गाड़ी से ओवरटेक कर चालक के उपर पिस्तौल से फायर कर गाड़ी को रूकवाया तथा पीकअप चालक के साथ मारपीट करते हुए जख्मी कर उक्त मछली लोड पीकअप गाड़ी को लेकर दोमहाना महलगाँव के तरफ निकला है।
जलालगढ थाना के गस्ती दल ने तत्परता के साथ उक्त मछली लोड पीकअप गाड़ी को लेकर भागने की दिशा में पीछा करने लगे तथा इसकी सूचना थानाध्यक्ष को भी दिये। कुछ ही देर में थाना से सहयोग के लिये अन्य पदाधिकारी भी दूसरी गाड़ी से आ गये। थाना के दोनो गाड़ी ने उक्त लूटी गयी मछली लोड पीकअप गाड़ी को दोमहाना गाँव से आगे घेर लिया। उसके बाद पीकअप चला रहे अभियुक्त गाड़ी से कुदकर भागने का प्रयास किया जिसे वहाँ उपस्थित पुलिस कर्मीयों ने पकड़ लिया। पकड़े गये अपराधकर्मी के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।
उक्त अपराधकर्मी ने पूछताछ करने पर बताया कि उनके साथ दो और साथी था जो भाग गया हैं। भागे हुए अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। पकड़ा गया अपराधी मनिष कुमार यादव पिता मुकेश यादव सा0 दोमहाना थाना महलगाँव जिला अररिया है।