पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
केन्द्रीय विद्यालय, एयर फोर्स स्टेशन, पूर्णिया के शिक्षक त्रिभुवन प्रसाद सिंह आज सेवानिवृत्त हो गए। पोस्ट ग्रेजुएट हिंदी शिक्षक त्रिभुवन प्रसाद सिंह की अतुलनीय सेवाएं सदैव स्मरणीय रहेंगी। विधालय प्रबंधन समिति, केन्द्रीय विद्यालय के पूर्व सदस्य विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि श्री टी• पी• सिंह की पहचान उच्चतम कोटि के पीजीटी हिन्दी शिक्षक के साथ-साथ सरल एवं श्रेष्ठतम इंसान के रुप में सदैव रही है। विद्यालय एसेम्बली, विद्यालय संचालन और मीटिंग्स संचालन आधारित मूल्यवान योग्यताओं से ओत-प्रोत त्रिभुवन बाबू की ईमानदारी, सरलता, सादगी, लोकप्रियता एवं प्रतिष्ठा विद्यालय में हमेशा कायम रही। पूर्णिया जिला के बड़हरा कोठी प्रखंड अंतर्गत रोस्तमपुर गांव के रहने वाले श्री टी• पी• सिंह की केंद्रीय विद्यालय संगठन में तीस वर्षों की सेवाएं बेदाग, महत्वपूर्ण और श्रेष्ठताओं पर आधारित रही। उंन्होने बताया कि
01.07.2005 से पूर्णिया एयर फोर्स स्टेशन परिसर में संचालित केन्द्रीय विद्यालय हेतु स्थायी भवन निर्माण के लिए श्री टी• पी• सिंह के सराहनीय एवं प्रशंसनीय प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। दुखदाई विषय यह है कि 19 वर्षों में भी विद्यालय का स्थायी भवन निर्माण अभीतक नहीं हो पया है। उंन्होने कहा कि श्री त्रिभुवन प्रसाद सिंह की लंबी आयु और उनके स्वस्थ जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।