अमौर/सिटीहलचल न्यूज
पूर्णियां। अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पलसा चौक पर वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति को 19.38लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पुअनि अनंत राम के द्वारा संध्या गश्ति के दौरान संध्या गश्ती के कम मे समय करीब 6 बजे शाम में पलसा चौक पहुँच कर वाहन चेकिंग कर रहा था। तभी एक मोटरसाईकिल पलसा गाँव के तरफ से आ रही है। जिसपर दो व्यक्ति सवार थे जिसे रूकने का ईशारा किए तो मोटरसाईकिल चालक गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया
जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया पकड़ाये दोनो व्यक्ति का नाम पता पुछने पर मोटरसाईकिल चालक अपना नाम पंकज कुमार पिता सुरेश मंडल एवं पिछे बैठा व्यक्ति का नाम अमन कुमार पिता शंकर साह दोनो घर बालुगंज बताये। एवं दोनो व्यक्ति को भागने का कारण पुछा तो बताए कि मोटरसाईकिल में टंगे बैग एवं सीट के अंदर शराब है इसी डर से हम भाग रहे थे
उसके बाद पकड़ाये दोनो व्यक्ति एवं मोटरसाईकिल का तलाशी लिया तो मोटरसाईकिल पर टंगे काला रंग के बैग में एवं मोटरसाईकिल के सीट के निचे से अलग अलग ब्रांड का कुल 19.380 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। बरामद शराब एवं मोटरसाईकिल सहित दोनो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।