किशनगंज / सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
किशनगंज : कोचाधामन थाना क्षेत्र के ग्राम सतभिट्टा के समीप भारत फाइनेंस बैंक के कर्मी आशुतोष कुमार से लुट मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।किशनगंज पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पीड़ित द्वारा तीन अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नगद लगभग 1,32,000/- रुपया सहित टैब एवं बायोमैट्रीक एवं चार्जर की लुट का मामला दर्ज करवाया गया था। इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड संख्या-262/25 दर्ज कर, त्वरित कार्रवाई करते हुये
घटना में शामिल जमील अख्तर उम्र 25 वर्ष पिता-स्व० मो० हासिम उर्फ खोखा मस्तान पता सा० अल्ताबाडी टोला हफतिया, वार्ड नं0 09 थाना बहादुरगंज, जिला- किशनगंज,मो० आशिक उम्र करीब 30 वर्ष पिता- स्व० मो० हासिमुद्दीन उर्फ हलीमुद्दी, सा०-कालागाछ टप्पु थाना-दिघलबैंक, जिला किशनगंज को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, तथा दो मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, लूटी गई राशि में से 9,390 रूपया, एवं दो चाभी बरामद किया गया था
कांड में अन्य फरार अभियुक्तों के विरूद्ध कोचाधमन पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी इसी क्रम मे गुप्त सूचना मिली कि फरार अप्राथमिकी अभियुक्त मो० अकील उम्र 40 वर्ष पिता स्व० लजोमोददीन सा० रूहिया कुम्हार टोली थाना कोचाधमन अभी बड़ीजीन हाट पर आया हुआ है। कोचाधमन थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त फरार अभियुक्त मो० अकील को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने मो अकील को आवश्यक कारवाई के बाद जेल भेज दिया है।उसके पास से नकद 1600 एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, नंदकिशेर यादव शामिल थे।