कोढ़ा/शंभु कुमार
श्री राम जन्मभूमि से आए हुए पवित्र शुभ कलश अक्षत को लाने हेतु महावीर मंदिर महेशपुर से शुभ कलश शोभायात्रा निकाली गई।वही यह कलश शोभा यात्रा कोढा दुर्गा स्थान गेराबारी महावीर मंदिर के लिए प्रस्थान की गई पुनः कलश अक्षत लेकर कलश शोभायात्रा महेशपुर महावीर मंदिर के लिए प्रस्थान की गई ।
महेशपुर पंचायत भ्रमण के बाद महावीर मंदिर में स्थापित की गई। वही शोभा यात्रा के अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि भोला प्रसाद चौरसिया सरपंच प्रतिनिधि सरवन कुमार चौरसिया,निर्भय चौरसिया, जाप छात्र अध्यक्ष अनुपम आनंद सिंह , सिंटू कुमार
, गौरव कुमार ,प्रिंस कुमार ,मंगल कुमार,राजीव कुमार ,गनोरी चौरसिया , मयंक,राजा ,मौसम, नीरज,सौरव,कुंदन,राकेश, छोटू,नीतीश, अमरजीत,अभिषेक,रामावतार,अंकुश,जितेंद्र, एवं सभी ग्रामीण करते नजर आए।