पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतडोभ की रहने वाली एक युवती लब जिहाद की शिकार हुई है। युवती ने मुफस्सिल थाना में लोवाघट वार्ड 43 निवासी मो.इसहाक के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है।आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि दो माह पूर्व मो. इसहाक उसे बहला फुसलाकर निकाह कर मधेपुरा लेकर चला गया। जिसके बाद 10 दिन बाद वापस अपने घर लोवाघट लेकर आया। जहाँ उससे फिर मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कर अपने घर मे रखने लगा।
पीड़िता ने बताया कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी है। पीड़िता ने बताया कि एक माह रखने के बाद इसहाक का मन बदल गया और उससे पीछा छुड़ाने के लिए जान मारने का प्लान बनाये जाने लगा। युवती ने बताया कि इस दौरान उसे आपत्तिजनक पदार्थ भी खिलाया गया। जिसके बाद उसके प्रताड़ना से तंग आकर वह भाग गई।वहीं धर्म परिवर्तन करने के बाद ग्रामीण भी युवती को गाँव से बाहर निकाल दिया। युवती कटिहार अपने नानी के यहाँ एक माह से रह रही थी, जिसकी जानकारी विहिप जिला उपाध्यक्ष मनोज मोनू ,जिला गौ रक्षा प्रमुख मुकेश कुमार,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका मधु भारती को मिलने के बाद पीड़िता को लेकर थाना लाया गया और मामला दर्ज कराया गया है।
वहीं युवती से मामले की जानकारी लेने के बाद पता चला कि मो.इसहाक युवती के बड़ी बहन को भी अपने प्यार के जाल में फसा रखा था, मगर लव जिहाद की शिकार छोटी बहन को बना डाला।
0 Comments