मानसिक रूप से विक्षिप्त राजेश कुमार गुप्ता को ढूंढ रही है पुलिस और परिजन

 



मीरगंज/सोनू कुमार झा 


पूर्णिया मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत के वार्ड 2 में 35 वर्षीय युवक संदिग्ध रूप से लापता हो गया। युवक बीते 16 दिन से गुमशुदा है। युवक की पहचान रंगपुरा दक्षिण पंचायत के वार्ड 2 में रहने वाले 35 वर्षीय राजेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। युवक के गुमशुदगी की लिखित शिकायत उसकी पत्नी ने मीरगंज थाना में दी है। 02/09/2023 तारीख को लापता हुए इस युवक की खोजबीन पिछले 16 दिनों से लगातार जारी है।



 बावजूद भी गुमशुदा का अता-पता नहीं चल सका हालांकि परिजनों रिश्तेदारों द्वारा गुमशुदा राजेश कुमार गुप्ता को ढूंढने का लगातार प्रयास किया जा रहा है इसके बावजूद अब तक पता नहीं चल पाने से परिजन परेशान हैं ग्रामीणों के अनुसार गुमशुदा राजेश कुमार गुप्ता विक्षिप्त  बुद्धि होने के बावजूद भी ठीक था जो की घर से कई बार भागने के बाद पुन: एक-दो दिन में वापस लौट आता था परंतु इस बार उसकी तलाश पिछले 16 दिनों से उनके परिवार के सदस्यों द्वारा की जा रही है जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है l वहीं उनकी पत्नी ने बताया कि 2 तारीख नौवां महीना 2023 को सुबह करीब 4 बजे प्रतिदिन की तरह टहलने हेतु गया हुआ था लेकिन आज तक वापस नहीं आया काफी खोजबीन के बावजूद मेरे पति का कोई आता पता नहीं चल सका जबकि मेरा पति दिव्यांग और मानसिक रूप से भी कमजोर है l  वही मीरगंज थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गुमशुदा की पत्नी के द्वारा आवेदन मिला है खोजबीन की जा रही है l

Post a Comment

0 Comments