कोढ़ा/शंभु कुमार
राहुल जवान का आज कोढा प्रखंड के पवई पंचायत के पीर गंज में आगमन होने जा रहा है।आज के कटिहार के कोढ़ा दौरे पर किसानों के विशेषज्ञ के द्वारा उन्नत खेती के लिए रसायन मुक्त खेती को छोड़ जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु किसानों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही कम मात्रा में रसायन उर्वरक व कीटनाशक का करने के साथ मिट्टी को मजबूत बनाने, मित्र जिवाणु को आगे बढाने,कीट नियंत्रण के विशेष उपाय, मिट्टी में स्प्रे के तरीके,8 हजार प्रति कट्ठे की कमाई ,कम लागत से कृषि कार्य,साथ ही बजार भाव के साथ उपजाये गये
अनाज को किस ससमय कहा बेचने पर किसानों को अधिक मुनाफा मिलेगा आदि विषयों को लेकर किसानों के बिच वैठक आयोजित कर जानकारी दी जाएगी।वही व्यवस्था टुनटुन राय व रीना कुमारी ने कोढ़ा के किसानों से अपिल की है कि आज का आयोजन हो रहे वैठक में भाग लेकर कम लागत में अधिक मुनाफा किसानों को कैसे हो अन्य मुख्य बातें की जानकारी लेकर किसान अवश्य लाभ उठावें।
0 Comments