अब हर दिन प्रत्येक थाने से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर समास्याएं सुनेंगे कटिहार एसपी

 


कटिहार/अकील जावेद

बिहार पुलिस लगातार खुद को अपडेट कर रही है ताकि सीधे जनता तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का निपटारा कर सके। हाल में ही बिहार पुलिस ने टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।  इसी क्रम में आजमनगर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि आप पुलिस से संबंधित समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय कटिहार से सीधा संवाद करना चाहते हैं तो आपको कटिहार समाहरणालय जाने की जरूरत नहीं है


। आप अपने थाने में प्रत्येक कार्य दिवस में ( दिन के 11:00 बजे से 1:00 बजे के बीच ) पुलिस अधीक्षक महोदय कटिहार से अपनी समस्याओं को लेकर सीधा संवाद कर सकते हैं। उस समय पुलिस अधीक्षक महोदय प्रत्येक थाना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहते हैं । यह व्यवस्था कटिहार पुलिस की ओर से पूरे कटिहार जिले में चल रही है । यदि आपका घर जिला के दूर दराज के क्षेत्र में है तो आपको पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलने के लिए बहुत दूर से चलकर जिला मुख्यालय में आना पड़ता है और इस दौरान आपके पूरे दिन के समय और पैसे की बर्बादी होती है। आमजन के समस्याओं के समाधान के लिए कटिहार पुलिस की यह एक अनोखी पहल है.। जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments