अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के परमान नदी एवं बकरा नदी मे दो दिनों से लगातार जलस्तर बढने के कारण 7 पंचायतों में सैकड़ों परिवारो घर में पानी घुस जाने से लोगों में काफी अफरातफरी का माहौल बना है। खास कर लोगों माल मवेशियों को लेकर व्यापक कठिनाइयों का सामना पर रहा है। वही बिष्णूपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा उर्फ छोटकू झा द्वारा पंचायतों का दौड़ाकर उन्होंने बताया कि लोगों के घरों में बाढ का पानी घुसने के कारण पंचायत में 13 वार्ड की स्थिति काफी भयावह बना है। चारों ओर से रोड होने के कारण सभी सड़कों के ऊपर से पानी बहने से पंचायत का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है
लोगो को घरों से निकला मुस्किल हो गया है। जिसकी सुधि लेते हुए कहा कि बिष्णुपुर गांव ,मैत्रा गांव, सकमा, मंगलपुर, छतरभोग, शर्मा टोली,काशीबारी आदि गांव के दर्जनों परिवार के घर में पानी घुस गया है। पानी घुसने से कई परिवारों के घरों में रात से ही चूल्हा चौका नहीं जल रहा है , वही कई विद्यालयों में पानी घुस जाने से विद्यालय का पठन-पाठन बाधित हो गया है। खासकर मैत्रा गांव जाने वाली पक्की सड़क के बीच मारा धार में नाव की सुविधा नहीं होने के कारण दो बच्चे पार करने के दौरान बह गए थे
जिसे ग्रामीणों द्वारा बचाया गया। यही 400 परिवार के लोग थर्मोकोल का नाव बनाकर पानी पार करने को मजबूर हैं। साथ उन्होंने बताया कि मारा धार मे नाव देने की सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गई है। वही तीयरपारा पंचायत, अधांग, बरबट्टा, पोठिया गंगैली, बाड़ाईदगाह, बकनिया बरेली, धूरपैली, बंगरा मोहदीपुर, मच्छट्ठा ,आमगाछी, नितेन्दर पंचायत मे पानी घुस जाने से लोगो लगा धान फसल, पाट फसल डूब जाने लोगों मे काफी हताश माहौल बना हुआ है। इन पंचायतो मे लोगों जानमाल को लेकर परेशान है।