Top News

24 घंटे का दीनाभद्री -संकर्तन का आयोजन



पूर्णिया/ऋषि

भवानीपुर: श्री श्री -108 बाबा दीनाभद्री -संकर्तन ग्राम सौराहा में आयोजन किया गया है ग्रामवासियों के सहयोग एवं मुखिया मंगल ऋषि का विशेष सहयोग से 72 घण्टे के बाबा दीनाभद्री सम्मेलन कराया जा रहा है, जो कि 30 तारीक तक चलेगा। इस सम्मेलन में अलग अलग जगह से मंडली सामिल हुए हैं। कटाहा ,बैजनाथपुर मण्डली एवं बाल भारती समाज सौराहा द्वारा दीनाभद्री  संकीरर्तन किया जाता है। दीनाभद्री मेले से स्थानिये लोगो मे काफी उत्साह हैं, और सभी एक जुट होकर मेले का आनंद ले रहे हैं।


 दीनाभद्री को मुशहर समाज के लोग कुल देवता के रूप में माना जाता है इनके पूजन से मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण की जाती है। लोगो मे सकारात्मक ऊर्जा मिलती हैं इस सम्मेलन में  उपस्थित  हुए।


लोगो के सहयोग में छोटी ऋषि,मदन ऋषी, मंगल ऋषि ,किशोर कुमार,उपेन्द्र शर्मा ,अनिल मेहता ,मनोहर मेहता संजय सिंह ,मुरली कुमार ,मंटू कुमार आदि उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post