पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया
जिले के डगरूआ थाना अंतर्गत मटबैली गांव में मोहम्मद सफीक को अपने सरहज को धमकाना एवं गाली गलौज करना काफी महंगा पड़ा। पंचायती के दौरान साले ने भी जमकर पिटाई कर दी। जिसे गम्भीर अवस्था मे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
इस बाबत में मटबैली वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य मोहम्मद मोइज ने बताया कि घायल सफीक आपने साले की बीबी को चांदभाटी गाँव जाकर किसी बात को धमकी एवं गाली गलौज किया था। जिस पर उसने अफसोस करते हुए ग्रामीणों के समक्ष सरहज के पति से भी माफी मांगा था।
बात नहीं बनने पर हरखाली पंचायत के सरपंच एवं अन्य लोगों के बीच पंचायत बैठाई गई। उसी दौरान साल मोहम्मद शाकिर अचानक उग्र होकर शफीक के साथ मारपीट करने लगा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।