गला रेतकर अज्ञात व्यक्ति को गड्ढे में फेंका

 


पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया

अररिया जिला के बथनाहा ओपी अंतर्गत भदेश्वर नहर के पास गंभीर रूप से घायल एक ब्यक्ति गड्ढे से बरामद हुआ, जिसका गला किसी ने रेतकर फेक दिया था।


 स्थानीय लोगों के द्वारा इस बाबत में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंची एवं उक्त व्यक्ति को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया, जहां चिकित्सकों ने अररिया सदर अस्पताल भेज दिया वही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अररिया में चिकित्सकों के द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया जिसे लेकर बथनाहा ओ पी में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सीएल चौहान पुलिस बल के जवान के साथ उसे जीएमसीएच में भर्ती करवा दिया। जहां उसका इलाज इलाज चल रहा है।


वही जीएमसीएच में चिकित्सकों ने कहा कि अभी वह बोल भी नहीं पा रहा है स्थिति गंभीर है इलाज चल रहा है। एसआई सीएल चौहान ने बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है और उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है जिससे उनके द्वारा भी घर का अता पता बताया जा सकता है जल्दी परिजनों को ढूंढ लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post