पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
श्रीनगर थाना अंतर्गत जगैली गांव में घास काटने के सवाल पर बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की पत्नी के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। घायल महिला को इलाज हेतु जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में जगैली निवासी बहादुर रजवार की पत्नी रीना देवी ने बताया कि उसके चचेरे भैसुर भोला रजवार एवं अन्य 3 महिला के द्वारा बच्चे द्वारा बकरी का चारा उसके बाड़ी से काटने की वजह से नोकझोंक करने के बाद लाठी डंडा एवं बांस से मारपीट कर घायल कर दिया
वही पीड़िता ने बताया कि 45 डिसमिल जमीन का विवाद भैसुर के साथ लगभग 3 वर्षों से चल रहा है। जिस वजह से किसी न किसी कारण से वे लोग उनके साथ उलझ जाते हैं। मारपीट की सूचना श्रीनगर थाने को दे दी गई है।