पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
पूर्णिया शहर के केहाट थाना पुलिस ने चोरी के 5 मोबाइल के साथ तीन झपटमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बाबत में के हाट थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की तीन मोबाइल के साथ गिरजा चौक के पास से तीन युवक को 5 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है
तीनों युवक में से उमेश महतो तीन पहाड़ साहिबगंज झारखंड एवं राजेश कुमार तीन पहाड़ साहिबगंज झारखंड का रहने वाला है, जो गली मोहल्लों में घूम घूम कर समान बेचता था और छीनतई की घटना को भी अंजाम देता था। वहीं तीसरा युवक थाना चौक निवासी मोहम्मद अमन को गिरफ्तार किया गया है।
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए तीनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया



Post a Comment