पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
शहर का मेडिकल नगरी लाइन बाजार में एकबार फिर मरीज के मौत के बाद हंगामा बरपा। बिहार टॉकीज रोड स्थति सीमांचल इमरजेंसी हॉस्पिटल में एक महिला मरीज के मौत के बाद अस्पताल प्रबंधक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर तोड़फोड़ की।
घटना के बाबत मृतिका के पति रानीपतरा निवासी श्रीकांत श्रीवास्तव ने बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी को 2 दिन पूर्व अचानक मुँह से खून आने पर सीमांचल इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। वह 7 माह की गर्भवती थी। जहाँ डॉक्टरों ने टीवी की बीमारी बताकर आईसीयू में दाखिल किया। महिला को सीरियस बताकर उससे करीब 4 लाख रुपये ले लिए गए।
परिजन ने बताया कि अस्पताल का डिमांड पूरा करने के लिए अपना घर तक बेच दिया। वहीं पति ने बताया कि वह बार बार हॉस्पिटल से यह भी कहता रहा कि अगर नहीं होगा तो वह पटना ले जाएगा। मगर अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे यह आश्वसन दिया गया कि महिला की डिलिवरी कभी भी हो सकती है, अगर कही ले जाएंगे तो आपका रिस्क है। पुनः पति से प्रसव के नाम पर पैसे मांगे गए जिसे दे दिया गया, मगर इसी बीच पेट मे ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
मृतिका के पति ने बताया कि वह किसी तरह ऑपरेशन करके उसके पत्नी को बचा लेने की गुहार लगाता रहा फिर ऑपरेशन के भी पैसा जमा कराया गया, इस तरह कुल 4 लाख उससे वसूल लिया गया।
वही मंगलवार देर शाम महिला की भी मौत हो गई। महिला की मौत होते ही अस्पताल प्रबंधन ने महिला का शव सड़क किनारे रखकर अस्पताल का गेट बंद कर लिया।
वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है और अस्पताल पर कार्यवाई की माँग कर रहे है। वहीं अस्पताल में हो हंगामा न हो, पुलिस भी मौके पर पहुँच लोगो को समझा रही हैं। वही अस्पताल से सभी डॉक्टर फरार है, कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है।





Post a Comment