पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जियाउल हक तथा बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व धर्मेंद्र कुमार सहनी कर रहे थे। बैठक में सदर विधायक विजय खेमका व अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम भी उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम अलग-अलग विभाग के अधिकारी अपने यहां हो चल रहे योजनाओं की पूरी जानकारी दी तथा चल रहे योजनाओं से अवगत कराया।
बैठक की शुरुआत में विक्रमपुर पंचायत के मुखिया डोमन राम ने आवास सहायक के मनमाने रवैए को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया तथा उन्हें विक्रमपुर पंचायत से हटाने की मांग की। वही सिकंदर पुर पंचायत की मुखिया इशरत बानो ने मांग किया कि मनरेगा के तहत कोई भी जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं दी जाती है और ना ही उन्हें योजना से संबंधित कोई बात बताई जाती है उन्होंने प्रखंड मुख्यालय के पिछले गेट को अवैध रूप से घेरकर दुकान बनाने का मुद्दा को भी बैठक में रखा तथा उन्होंने प्रखंड के सभी 101 व्यवसायिक कमरे का अवैध कब्जा करने का विरोध करते हुए उनकी सूची भी उपलब्ध कराने की मांग की। वही मुखिया संघ के अध्यक्ष सह डिमिया छत्रजान पंचायत के मुखिया अंगद मंडल ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में सभी जनप्रतिनिधियों को बैठने के लिए भवन आवंटित कराने की मांग की। वही बैठक में अध्यक्षता कर रहे प्रखंड प्रमुख जिया उल हक ने सभी की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि प्रखंड द्वारा सभी 101 व्यवसायिक कमरे का जिस भी स्वयं सहायता समूह को आवंटित किया गया है उनकी सूची तथा प्रखंड के पिछला गेट को किन के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है उनकी सूची सदन को उपलब्ध कराया जाए तथा प्रखंड परिसर में स्थित सरकारी आवास जिन जिन लोगों को आवंटित किया गया है उनकी भी सूची उपलब्ध कराया जाए। वहीं उन्होंने बताया कि पिछले द्वार को अवैध कब्जा कर दुकान बना लेना काफी गंभीर मामला है इसकी जांच कर कारवाई की जाए तथा उन्होंने कहा कि नया राशन कार्ड बनाने का लॉकिंग अभी चालू है जो भी लाभुकों को राशन कार्ड नहीं मिला है उनके राशन कार्ड बनवाने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन लिए जाएंगे तथा उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के वैसे विद्यालय जहां भवन की कमी है,
वहां भवन का निर्माण करवाने के लिए संबंधित विभाग को लिखा जाएगा। वही मौके पर उपस्थित सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि सभी अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा जो भी योजना आती है उसे समाज के निचले तबके तक पहुंचाने का काम करें जिसके लिए हम लोग भी आप सबों के साथ हैं। वहीं उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान सभी कार्यालयों में होना चाहिए तथा जो भी समस्या उनकी हो उसे सुनते हुए क्षेत्र में जाकर समस्या का समाधान करने का काम किया जाए।
बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख ललन कुमार सिन्हा, आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ शरद कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी शिव प्रकाश, सीआई महिंद्र विश्वास, बीएओ एजाज़ अहमद सहित सभी पंचायत समिति सदस्य मुखिया व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।




Post a Comment