Top News

15 लीटर देशी शराब के साथ 2 शराब कारोबारी गिरफ्तार

 


नौशाद आलम/मधेपुरा

चौसा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की संध्या पुलिस ने गुप्त सूचना पर लौआलगान से छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर बिहार मध्य निषेध 2016 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया  कि लौआलगान पश्चिमी पंचायत के नंदलाल पंडित के पुत्र मिथिलेश कुमार पंडित के


साथ एक गैलन में 10 लीटर एवं लौआलगान पश्चमी के सहोरा टोला निवासी सत्यनारायण पासवान के पुत्र दिलखुश कुमार के साथ 5 लीटर देशी  महुआ शराब के साथ पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों शराब कारोबारी को लौआलगान के जोगो शाह के खंडरनुमा मकान के पास से गिरफ्तार किया है जिसे गिरफ्तार के बाद जेल भेज दिया गया है। 

थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी या पीने वाले के लिए समय समय पर छापेमारी जारी है शराबी या कारोबारी को किसी भी सूरत में बख्से नहीं जाएंगे।गिरफ्तारी के दौरान एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई मदन राम, एएसआई धेरेंद्र ठाकुर व अन्य पुलिस बल मूजोद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post