दलाल द्वारा बेची गई महिला रेडलाइट एरिया से किया गया रेस्क्यू


पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के कटिहार मोड़ रेडलाइट एरिया में चाइल्ड लाइन और पूर्णियाँ पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक युवती और उसके छोटे बच्चें को बरामद किया गया है। साथ ही मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। बताया जाता है कि बरामद महिला को  कटिहार मोड़ के रिंकी खातून ने जीरो माइल के मोनू शेख के माध्यम से किशनगंज से खरीदकर लाया था। छापेमारी की सूचना पर देह ब्यापार संचालिका रिंकी खातून फरार हो गई। बरामद महिला दरभंगा जिले की है


पीड़िता ने बताया कि 2 महीने पहले गुस्से में आकर उसने घर छोड़ दिया जहाँ से ट्रैन के द्वारा वह सहरसा आ गई। रेलवे स्टेशन पर एक युवक मिला जो काम दिलाने के नाम पर किशनगंज जिले के बिशनपुर रेडलाइट एरिया में जाकर बेच दिया। जहाँ उसे करीब एक माह तक देह ब्यापार के लिए प्रताड़ित किया गया। फिर बिशनपुर में ही उसे दूसरे के हाथ बेचने की तैयारी होने लगी। पूर्णियाँ जीरो माइल निवासी दलाल मोनू  के माध्यम से रिंकी खातून ने महिला को मोटी रकम देकर खरीद लिया


ग्राहक के मार्फत रेड लाइट से निकली महिला

महिला ने बताया की रिंकी खातून उसके बच्चें को रख लेती थी और जान मारने की धमकी देती थी। इसलिए मजबूरन इस धंधे में उतरना पड़ा। वहीं उसके पास एक दरभंगा जिले का ही ग्राहक आया था, जिसे उसने पूरी बात बता दी और मदद माँगी। बाद में ग्राहक ने पीड़िता के गाँव के ही अपने लोगो को पूरी बात बताई। फिर उस रिस्तेदार ने वहाँ के मुखिया को पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजन ने चाइल्ड लाइन से मदद की गुहार लगाई


चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने नाम पता फोटो लेकर ग्राहक बनकर उस महिला को कन्फर्म किया। फिर पूर्णियाँ पुलिस की एक टीम लेकर रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर महिला और बच्चें को बरामद कर लिया।जैसे ही छापेमारी की भनक अन्यलोगों को मिली सभी घर छोड़कर फरार हो गए।वहीं बरामद महिला से चाइल्ड लाइन के सदस्य और पुलिस पूछताछ कर मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post