मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा : विभिन्न आठ सूत्री मांगो के समर्थन में शनिवार को ब्लाॅक परिसर में भाकपा माले, खेग्रामस और मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही धरना कार्यक्रम के उपरांत धरनार्थियो की एक शिष्टमंडल ने अपनी मांग पत्र पदाधिकारी को सौंपा। भाकपा माले, खेतिहर ग्राम मजदूर और मनरेगा मजदूर संघ के द्वारा जनहित के विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया
इस दौरान धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला संयोजक रामचंद्र दास ने कहा कि बिहार सरकार गरीब विरोधी है। नहर भीसी, पोखरीपार एवं सरकारी जमीन पर बसे लोगो को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये उजारा जा रहा है। शिक्षा-स्वास्थ्य चौपट है। महंगाई चरम पर है। अपराधिक घटनाओ पर अंकुश नही लग रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब महादलित को तीन डीसीमल जमीन का परवाना रसीद तो दे दिया। लेकिन वर्षो बाद भी दखल नही दिलाया है। मनरेगा राज्य उपाध्यक्ष भारतभूषण सिंह ने कहा कि मनरेगा मजदूर को काम नही मिल रहा है
कर्मियो के द्वारा मनमानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूर को दो सौ दिन काम और छः सौ रूपया दैनिक मजदूरी दिया जाए। मजदूरो को कार्य स्थल पर ही भुगतान की व्यवस्था किया जाए। वही धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केके सिंह राठौर ने कहा कि थाना, ब्लाॅक और अंचल में दलालो का भरमार है। बिना चढावा चढाए गरीबो का काम नही हो रहा है। मौके पर मो अतावुल, रेशम पासवान, बेचन मंडल, दीप नारायण मंडल, सुशील कुमार, दिनेश राम, नरेश ऋषिदेव, पूनम देवी, रंजू देवी सहित दर्जनो महिला पुरूष शामिल थे।
Post a Comment