Top News

लावारिस हालात में शराब से भरा बैग बरामद



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

 उपनिरीक्षक जावेद एकबाल साथ सहायक उपनिरीक्षक निर्मल कुमार आजाद एवं टास्क टीम गया तथा सीआईबी गया के सहायक उपनिरीक्षक चंद्रभान पांडेय के साथ गश्त व अपराधिक निगरानी के क्रम में गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 6/7 के दिल्ली स्थित शौचालय के पास समय 4:15 बजे एक मेहरून रंग का पिट्ठू बैग लावारिस अवस्था में परा हुआ


दिखाई दिया आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर भी किसी ने भी उक्त बैग के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी तत्पश्चात उपस्थित गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर उसमें से 24 अदद किंगफिशर बियर प्रत्येक केन 500ml का, 03 आदद देसी शराब रॉयल झारखंड प्रत्येक बोतल 300ml का तथा 06 अदद देसी शराब मस्ती प्रत्येक बोतल 300ml का बरामद हुआ मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी गया को सुपुर्द किया गया

जहां जीआरपी गया में कांड संख्या 99/22 दिनांक 05/03/2022 अंतर्गत धारा 30(a) बिहार निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य ₹3030 आकी गई है। अग्रिम कार्रवाई से श्रीमान को अवगत कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post