पूर्णियाँ/ विकास कुमार झा कि रिपोर्ट
बरूणेश्वर स्थान में पूरे एक माह तक चलने वाला शिवरात्रि मेला का आज उद्घाटन एसडीओ राजीव कुमार , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने किया। इस मौके पर स्थानिये मखिया मुखिया पुष्पा देवी भी मौजूद थी।
बरूणेश्वर मंदिर न्यास समिति द्वारा संचालित मेले का अधिकारियों ने निरक्षण किया और बेहतर प्रबंधन के लिए कमिटी की सराहना की।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने मेला की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए मौके पर उपस्थित रघुवंशनगर ओपी अध्यक्ष को मेला एवं वाहनों की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उद्घाटन के अवसर पर एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ रमेश कुमार, नाथपुर पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल, लक्ष्मीपुर के मुखियापति मिथिलेश सिंह उर्फ बीसो सिंह, जीविका बीपीएम ओपी गुप्ता सहित बरूणेश्वर मंदिर न्यास समिति के सभी सदस्य एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।
कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद लगनेवाले इस महाशिवरात्रि मेला में दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। मंदिर परिसर में पूजा अर्चना तथा शिव विवाह देखने के लिए सोमवार से ही श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर लगनेवाले इस मेला में बच्चों के मनोरंजन से लेकर गृहउपयोगी सभी वस्तुओं का दुकान पूरी तरह सज चुका है। दो साल बाद लगनेवाले इस मेला में अच्छी खासी बिक्री की उम्मीद के कारण दुकानदारों के चेहरे खिले दिख रहे हैं। महाशिव रात्रि के अवसर पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। आज जलधरी के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है।